आखिर वो कौन सा शहर है जहां 6 महीने रहने के एवज में 40 लाख रुपए मिलेंगे ? जाने

लालकिला पोस्ट डेस्क
अगर आप ड्रीम जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हां, मेक्सिको की बीच सिटी कैंकन में महज 6 महीने रहने के लिए करीब 40 लाख रुपए की नौकरी ऑफर की जा रही है। ये नौकरी एक टूरिज्म वेबसाइट की ओर से ऑफर की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंकम एक्सपीरियंस ऑफिसर की इस नौकरी में चुने गए कैंडिडेट को सिर्फ शहर के टूरिज्म को प्रमोट करना होगा। इसके साथ ही आपको शहर के होटल्स, रेस्टोरेंट और अलग-अलग ट्रैवलिंग साइट्स के बारे में अपना अनुभव शेयर करना होगा। इसके एवज में कंपनी न सिर्फ आपको 6 महीने के 60 हजार डॉलर्स देगी, बल्कि शहर में रहने के दौरान सारे खर्चे भी वेबसाइट ही उठाएगी।
इस नौकरी की खास बात ये है कि इसके लिए एप्लिकेंट का अनुभवी होना जरूरी नहीं है। यानी कोई भी डिग्रीधारक इस जॉब के से अप्लाई कर सकता है। हालांकि अप्लाई करने वालों को कुछ टास्क जरूर पूरे करने होंगे। मार्च 2018 में शुरू होने वाली ये फुलटाइम जॉब अगस्त 2018 तक ही चलेगी।
पहले टास्क के तहत एप्लिकेंट को अपना एक 1 मिनट का वीडियो साइट पर अपलोड करना होगा। इस वीडियो में उन्हें अपनी खासियत और वो क्यों ये जॉब करना चाहते हैं, ये बताना होगा। इसके बाद पब्लिक वोटिंग से 5 सबसे बेहतरीन वीडियोज को चुना जाएगा और फिर उन्हें कैंकन में एक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दऱअसल इस वेबसाइट का मकसद कैंकन को दुनिया का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट बनाना है। ताकि दुनियाभर के लोग कैंकन की खूबसूरती देखने आएं।