प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर कहां दी डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर ? कोरोना काल में कहां बेताज बादशाह रहे PM मोदी ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया बेहाल है…इस महामारी से अब तक विश्वभर में लाखों लोग मारे जा चुके हैं…इतना ही नहीं कोरोना के चलते दुनिया की आधी आबादी…अपने घरों में कैद है…इस वैश्विक महासंकट की घड़ी में दुनिया भर के नेता फेसबुक के जरिए…न सिर्फ लोगों से खुद को जोड़ रहे हैं…बल्कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं…
ऐसे नेताओं की फेहरिस्त में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है…जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत…दुनियाभर के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है…सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाली बहुराष्ट्रीय पीआर कंपनी…BCW ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है…जिसके मुताबिक पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…खुद को जनता से जोड़ने के लिए फेसबुक को जोरदार इस्तेमाल किया है…पीएम मोदी फेसबुक पर दुनियाभर के नेताओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं…
पीएम मोदी के निजी पेज को 4 करोड़ 47 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं प्रधानमंत्री दफ्तर के फेसबुक पेज को एक करोड़ 37 लाख लोगों ने लाइक किया है…वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…दूसरे सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं…ट्रंप के पेज को दो करोड़ 60 लाख लोगों ने ही लाइक किया है। जार्डन की क्वीन रानिया लोकप्रियता में तीसरे नंबर पर हैं…इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के फेसबुक पेज को प्रमोट करने के लिए…करीब 10 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े सात लाख रुपए का बजट बनाया गया है…भारत ही नहीं इंडोनेशिया में भी नेताओं के पेज को खूब प्रमोट किया जाता है…इससे फायदा यह हो रहा है कि विदेशों में भी पीएम मोदी को…’लाइक’ करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है…रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि पीएम मोदी के फेसबुक पेज को 7 लोग संभालते हैं…