जब खिड़कियां साफ करते वक्त चलने लगी जोरदार हवा । क्या हुआ जब बिल्डिंग की खिड़कियां साफ करते समय हवाएं चलने लगीं ?
लालकिला पोस्ट डेस्क
दुनियाभर में एक से एक ऊंची इमारतें हैं…इतनी ऊंची कि उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है…आसमान को छूती ये इमारतें गंदी भी होती है…उस पर धूल जमने लगती है…जिससे उनकी चमक फिकी पड़ने लगती है…ऐसे में इन इमरातों को साफ किया जाता है…हालांकि ये काम इतना आसान नहीं, जोखिम से भरा होता है…हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं…जिसे देख आप समझ जाएंगे कि हवा में झूलते हुए इमारतों को साफ करना कितना चैलेजिंग काम है।
पहले आप इस वीडियो को देखिए…
असल में ये शॉकिंग वीडियो को abcnews ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया…वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो मजदूर एक ट्रॉली में लटकर कर…बिल्डिंग की खिड़कियां साफ कर रहे हैं…अचानक मौसम बदलता है और तेज हवाएं चलने लगती हैं…इतनी तेज की उनकी ट्रॉली इधर-उधर डोलने लगती है…दोनों अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखते हैं…और सब्र से काम लते हैं…वो इस मुश्किल वक्त को पार कर जाते हैं…इस पूरी घटना को सामने की बिल्डिंग में मौजूद एक शख्स ने कैमरे में कैद किया है…इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है….
जाहिर है ये काम बड़ा ही जोखिम भरा है…जरा सी चूक आपकी जिंदगी ले सकती है…लेकिन इन दोनों ने जिस तरह का सब्र दिखाया…सोशल मीडिया पर उसकी सराहना की जा रही है…
