ऋषि कपूर का वीडियो देख EMOTIONAL हो जाएंगे आप। ऋषि कपूर का वो वीडियो जो उनके जिंदादिल होने का सबूत है !

लालकिला पोस्ट डेस्क
ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं…30 अप्रैल सुबह करीब पौने नौ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली…वो बीते करीब दो सालों से ल्युकोमिया से लड़ाई लड़ रहे थे…बावजूद इसके वो कितने बहादुर और जिंदादिल इंसान थे…इसका एक वीडियो सामने आया हैं…
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋषि कपूर अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं…और एक नौजवान से गाना सुन रहे हैं…ये गाना है, तेरे दर्द से दिल आबाद रहा…इतना ही नहीं गाना सुनने के बाद वो उसे तमाम दुआएं भी देते हैं…और प्रोत्साहित भी करते हैं…
खास बात ये है कि ये गाना ऋषि कपूर की साल 1992 की आई फिल्म दीवाना का है…इस वीडियो को IPS पंकज नैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है…इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है-
ऐसे होते हैं महान इंसान…एक आम आदमी को उस वक्त मोटिवेट कर रहे हैं…जबकि खुद अस्पताल के बिस्तर पर हैं…आप हमेशा ही पॉजिटिविटी के लिए याद किए जाएंगे…
आपको बता दें कि गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद से लेकर…अपने आखिरी वक्त तक ऋषि कपूर हमेशा पॉजिटिव रहे…उनके डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ तक का कहना है कि ऋषि ने उनको आखिरी वक्त तक एंटरटेन किया…