गुजरात में कोरोना वायरस से मौत की दर ज्यादा क्यों ? गुजरात में कोरोना के कहर का ‘वुहान कनेक्शन’ क्या है ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
गुजरात में जिस तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमितों…और मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है…वो सभी को हैरान कर रहा है…अब तक देश की राजधानी दिल्ली…महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर थी…लेकिन अब गुजरात में मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है…
जी हां…गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमितों की सख्या साढ़े 3 हजार के करीब पहुंच चुकी है…जबकि अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है…जिनमें अकेले अहमदाबाद में 100 से अधिक लोग…काल के गाल में समा चुके हैं…माना जा रहा है कि गुजरात में जो वायरस फैला है…उसका सीधा कनेक्शन वुहान से है…गुजरात में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत होने के पीछे…इस वायरस के L-टाइप स्ट्रेन को बताया जा रहा है…L आकार वाले वायरस की चीन के वुहान में भी बहुलता पाई गई थी…L-स्ट्रेन वाला वायरस S स्ट्रेन वाले वायरस से ज्यादा घातक होता है… गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के एक वैज्ञानिक ने भी प्रदेश में L स्ट्रेन वाले वायरस की पुष्टि की है…राज्य में जिन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार कम हो रहा है…या जिनकी मौत हो गई है…उन पर हुए रिर्चस से पता चला है कि इनमें L-स्ट्रेन वायरस पाए गए हैं…जो ज्यादा खतरनाक हैं…आपको बता दें कि L-स्ट्रेन वाले वायरस के चलते ही ही चीन के वुहान में तबाही मची थी…माना जा रहा है कि अमेरिका में भी L-स्ट्रेन वायरस के ही ज्यादा केस हैं…अमेरिका से ही गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है…ऐसे में राज्य में मृत्य दर ज्यादा होने के पीछे ये एक बड़ी वजह हो सकती है…