आज से करोना पर आंकड़ा सिर्फ एक बार जारी होगा
लालकिला पोस्ट डेस्क
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कोरेना से संबंधित आंकड़ों की जानकारी आज से एक बार ही उपलब्ध कराएगा। इससे पहले सुबह और शाम को मंत्रालय की वेबसाइट पर दो बार कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब केवल सुबह ही कोरोना से जुड़ी जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर दी जाएगी और यह व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है। मंत्रालय ने ऐसा करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2958 नए मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान 126 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1694 हो गयी है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद, शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 49391 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1456 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 14183 पर पहुंच गयी है।
