आखिर कहां आते ही अचानक गायब हो जाते हैं विमान ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
अब तक तो यही माना जाता था कि धरती पर अगर कोई सबसे खतरनाक जगह है, तो वो बरमूडा ट्राएंगल और एरिया-51 है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बरमूडा ट्राएंगल से भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है। ये जगह अमेरिका के नेवाडा में है, जिसे नेवाडा ट्राएंगल के नाम से भी जाना जाने लगा है।
दऱअसल बरमूडा ट्राएंगल की तरह ही नेवाडा ट्राएंगल में भी रहस्यमयी घटनाएं घटती हैं। कहा जाता है कि ये जगह इतनी खतरनाक है कि यहां से गुजरने वाला कोई भी विमान आज तक लौटकर वापस नहीं गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 60 सालों में यहां 2 हजार से भी अधिक विमान क्रैश हुए हैं और सैकड़ों पायलट कभी जिंदा नहीं लौटे। कहते हैं कि नेवाडा ट्राएंगल में कोई ऐसी रहस्यमयी शक्ति है, जो विमानों को अपनी ओर खींच लेती है, जिसके कारण वो क्रैश हो जाते हैं। अब वो कौन सी शक्ति है, ये अभी तक वैज्ञानिकों के लिए रहस्य ही बना हुआ है।
एरिया-51 में भी कुछ ऐसा ही होता है। कहा जाता है कि यहां या तो कोई गुरुत्वाकर्षण शक्ति है, जो विमानों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है या इस जगह पर एलियंस हो सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों का ये भी मानना है कि एरिया-51 में अमेरिका का टॉप सीक्रेट मिलिट्री बेस है, जहां एलियंस को रखा जाता है और उनपर रिसर्च किया जाता है। क्षेत्रफल के हिसाब से देखें, तो नेवाडा ट्राएंगल काफी बड़ा इलाका है और इसी इलाके में लास वेगास, योसेमाइट नेशनल पार्क और एरिया-51 भी आता है। इस इलाके में जिस तरह भारी तादाद में विमान क्रैश हुए हैं।
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि नेवाडा ट्राएंगल में विमान हादसे एलियंस की वजह से नहीं, बल्कि एयर प्रेशर की वजह से होते होंगे। उनका मानना है कि यहां विमान पहाड़ों के ऊपर से उड़ते हैं, लेकिन फिर अचानक ही रेगिस्तान जैसी जमीन आ जाती है। इस कारण पायलट यहां के एयर प्रेशर को समझ नहीं पाते और विमान क्रैश हो जाते होंगे। हालांकि ये सिर्फ उनका अंदाजा है। इसे अभी तक साबित नहीं हो पाया है।