आखिर नाखून पर होने वाले निशान क्या इशारा करते हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आपके नाखून आपके बारे में कई बातें कहते हैं। अगर आप अभी से इस बात को लेकर सीरियस हो जाएं, तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि ऐसा नहीं करने से आपकी जान खतरे में भी पड़ सकती है।
दरअसल कई बार हम अपने नाखूनों के ऊपर कुछ निशान देखते हैं। कभी ये निशान पीलापन लिए होते हैं तो कभी ये पूरी तरह सफेद होते हैं। बहुत से लोगों के नाखूनों पर सफेद रंग के कुछ निशान होते हैं, लेकिन अगर आपके नाखुनों या फिर आपके किसी परीचित के नाखुनों में इस तरह के निशान हों, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं।
आपको बता दें नाखुनों में इस तरह की काली धारी का होना कैल्शियम की कमी या किसी मामूली बीमारी की और इशारा नहीं करती, बल्कि ये जानलेवा स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है। हाल ही में फेसबुक पर वायरल हुए एक पोस्ट के जरिए एक महिला ने लोगों को इस बारे में अवेयर करने की कोशिश की थी। ये महिला पार्लर में मैनीक्योर करवाने गई थी, जहां काम करने वाली एक स्टाफ ने उसे एक ऐसी जानकारी दी, जिसके बाद उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।
मैनीक्योर के दौरान पार्लर वर्कर ने उस महिला नाखूनों में काले रंग की धारियां देखी। वर्कर ने लेडी को बताया कि ये स्किन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। जिसके तुरंत बाद वो तुरंत डॉक्टर के पास गई। जहां डॉक्टर ने जांच कर बताया कि उन्हें ‘मेलानोमा’ नाम का कैंसर है। अगर समय रहते इसके लक्षण पकड़ में नहीं आते, तो जान भी जा सकती थी।
‘मेलानोमा’ बहुत ही रेयर और खतरनाक कैंसर का प्रकार है। ये नाखूनों के नीचे से फैलना शुरू करता है। इसमें नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। नाखून से खून निकलना शुरू हो जाता है और फोड़े भी हो जाते हैं। नाखून का रंग बदलने लगता है और आसपास के स्किन का कलर भी बदलने लगता है। आपको बता दें कि ये कैंसर सूरज की रोशनी के कारण नहीं होता है। ये किसी तरह की चोट लग जाने के बाद बने जख्मों के कारण होता है।
3,619 total views, 4 views today