आखिर कहां कुत्ते की शादी में खर्च हो गए 2 लाख रुपए ?
लालकिला पोस्ट डेस्क
आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके मालिक ने उसकी शादी के नाम पर करीब दो लाख रुपए खर्च कर दिए। आपको ये सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा, क्योंकि भारत में पौने दो लाख रुपए में इंसान की शादी बहुत ठाठ-बाट के साथ हो जाती है।
जिन कुत्तों की शादी कराई गई है उनका नाम ‘एल्विस ‘और ‘बेला’ है। इन दोनों को ‘बेल्विस’ कहकर भी पुकारा जाता है। डॉग्स के खाने के लिए तीन मंजिला केक बनाया गया था। अब आप ये सोच रहे होंगे ये कैसा इंसान है जिसने लोखों रुपए एक जानवर की शादी पर खर्च कर दिये। कुत्ते की 41 साल की ऑनर अल्मा पडेलिया ने बताया कि दोनों ‘बेल्विस’ काफी वक्त साथ में गुजारा करते थे। जब इन दोनों के बीच प्रेम बढ़ने लगा और काफी दिन बीत गए, तो मुझे लगा इन दोनों की शादी कर देनी चाहिए। अब दोनों बाकी जीवन साथ में गुजारेंगे।
मालकिन अल्मा कहती हैं कि मुझे शादी के दिन को यादगार और खूबसूरत बनाने के लिए काफी टेंशन से गुजरना पड़ा है। कुत्तों की शादी इंग्लैंड के ग्रेटर मैन्चेस्टर के डॉग्स कंट्री क्लब में कराई गई। कुत्ते के दूसरे मालिक स्नेजहाना ने कहा कि हम पहली डॉगी वेडिंग को लेकर काफी उत्साहित थे। मुझे खुशी है कि शादी अच्छी तरह से हुई है। कुत्तों की इस शादी में शरीक होने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से भी आए। साथ में वे लोग अपने कुत्तों को भी लेकर आए थे। कुत्तों के खाने लिए स्पेशल खाने की टेबल भी लगाई गई थी।
अल्मा तीन बच्चों की मां हैं और उनका कहना है कि ये मेरा सपना था कि मैं एल्विस ‘और ‘बेला’ की शादी कराऊं, क्योंकि मुझे इन दोनों के बीच काफी प्यार नजर आता था। जब मेरे दोस्तों ने शादी का इंतिजाम करने के लिए मेरी मदद करने का वादा किया तो मैं बहुत खुश थी।
