आखिर हर दिन इस लड़की की क्यों बढ़ती है दाढ़ी ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो मेडिकल साइंस में लड़कियों के चेहरे पर दाढ़ी आना हैरानी वाली बात नहीं है। शरीर में हार्मोनल चेंजेस की वजह ऐसा होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं, जिनके चेहरे पर हर दिन दाढ़ी आ जाती है।
अपने चेहरे पर आने वाली इन दाढ़ी से निजात पाने के लिए इस लड़की ने शेविंग, वैक्सिंग और लेजर ट्रीटमेंट का भी सहारा लिया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद 33 साल की लिटिल बीयर सिवाज उर्फ रेने ने अपनी दाढ़ी को अपने नए फैशन का ट्रेंड बना लिया है।
पहले दुनिया के सामने अपनी दाढ़ी वाला चेहरा दिखाने से डरने वाली रेने, अब इस फैशन के साथ हर रोज अपने नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है। लिटिल बीयर ने अपनी दाढ़ी में जेल और रिबन लगाकर उसे एक नया लुक दे दिया है।
सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि इस दाढ़ी की वजह से ही उसे उसके ब्याएफ्रेंड तक ने छोड़ दिया था। लेकिन अब उसके ब्याएफ्रेंड ने भी लिटिल बीयर के लुक को अपना लिया है। परफॉरमेंस के दौरान उसे दर्शकों से काफी भड़काऊ कमेंट्स सुनने को मिलते हैं, लेकिन अब उसे न तो उन कमेंट्स से कोई फर्क पड़ता है और न ही गुस्सा आता है।
आपको बता दें कि रेने जब 14 साल की थी, तब उसे पॉलीसिस्टिक ओवरीज नाम की बीमारी हो गई थी। इसके बाद से ही उसके चेहरे पर बाल आने शुरू हो गए। पहले लिटिल बीयर दाढ़ी की वजह से लोगों के सामने आने से डरती थी, लेकिन अब वो रेकलेस फ्रीक्स नामक शो में एक बेहतरीन परफॉर्मर के तौर पर काम करती है।