ऐसा रेस्टोरेंट जहां NAKED होकर खाना खाने पहुंचते हैं लोग ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
अगर आपको को कोई बिना कपड़े पहने खाना खाने को कहे, तो शायद आप ऐसा करना पसंद नहीं करेंगे। लेकिन फ्रांस में एक ऐसा ही रेस्टोरेंट खुला है, जहां लोग पूरी तरह नेकेड होकर खाना खाते हैं। इस रेस्टोरेंट का नाम है O’ Natural, है, जो अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। ये अजीबोगरीब रेस्टोरेंट है बिजनेसमैन Mike और Stephane Saada का, जिन्होंने फ्रांस का खुलापन दिखाने के लिए ये रेस्टोरेंट बनाया।
हालांकि इस रेस्टोरेंट में आसानी से एंट्री नहीं मिलती है। इस रेस्टोरेंट में आने के लिए कई दिनों पहले रिजर्वेशन कराना होता है। इतना ही नहीं यहां आने से पहले गेस्ट्स को खासतौर पर चेतावनी दी जाती है। चेतावनी के तौर पर एक वेलकम नोट दिया जाता है, जिसमें साफ लिखा होता है कि ये सिर्फ एक रेस्टोरेंट है, यहां किसी भी तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सबसे खास बात ये है कि इस रेस्टोरेंट के मेन हॉल में आने से पहले लोगों को एक क्लॉक रूम भेजा जाता है, जहां उन्हें सारे कपड़े उतार देने के लिए कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लोग अंडरगार्मेन्ट्स भी नहीं पहनते हैं। इसके बाद गेस्ट्स को कागज की बनी चप्पलें पहनने के लिए दी जाती हैं। हालांकि इस तरह के रेस्टोरेंट टोक्यो और मेलबर्न में पहले से ही हैं।