ऐसी अनोखी मसाज जिसमें हाथों का नहीं होता है इस्तेमाल ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग थकान मिटाने के लिए मसाज करवाते हैं। दुनिया भर में ऐसा कई मसाज पार्लर भी मौजूद हैं, जहां तरह तरह के मसाज से शरीर को रिलैक्स किया जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मसाज पार्लर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हाथों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। बावजूद इसके इस पार्लर में मसाज करवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगती है।
दरअसल ये मसाज है अमेरिका की रहने वाली डोरोथी स्टीन का, जो दुनियाभर में अपनी अनोखी मसाज की वजह से मशहूर है। लोगों को इनसे मसाज लेने के लिए महीनों पहले ही अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ती है। क्योंकि ये महिला मसाज हाथों से नहीं देती। मसाज करने के लिए ये व्यक्ति के पीठ पर अपने दांतों से काटती हैं। दांतों से काटने की वजह से मसाज करवाने वाले को काफी राहत मिलती है।
48 साल की डोरोथी पीठ की थेरपी करने के बाद ग्राहक के फ्रंट की भी थेरपी करती हैं। लेकिन अगर आपको इनसे मसाज करवाना है, तो आपके पास जेब में तकरीबन दस हजार रुपए ढीले करने होंगे और आपको सेलिब्रेटी होना पड़ेगा वर्ना आपको ये थेरपी नहीं मिलेगी। फिलहाल अपनी इस मसाज थेरपी के कारण डोरोथी काफी फेमस हो चुकी हैं।