कहां शुरू होने वाली है मुफ्त में सफर कराने वाली टैक्सी सर्विस ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
अब तक आपने किराए देकर किसी भी टैक्सी में सफर किया होगा। लेकिन बहुत जल्द एक ऐसी टैक्सी आने वाली है, जिसमें आपको सफर करने के बदले में पैसे खर्च नहीं करने होंगे। क्यों जानकर चौंक गए न..? दरअसल इस टैक्सी में सफर करने के लिए आपको पैसों की नहीं, बल्कि गानों की जरूरत होगी। ये टैक्सी कुछ ऐसे काम करेगी, जो पहले कभी किसी टैक्सी सर्विस ने नहीं किया। ये टैक्सी पेट्रोल या डीजल की बजाय साउंड इफेक्ट पर काम करेगी।
जी हां, ये एक प्रकार की इलेक्ट्रिकल टैक्सी है। इस कार को बनाने वाली सर्विस कंपनी ने ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए प्लानिंग भी शुरू कर दी है। ये टैक्सी साउंड इफेक्ट पर काम करेगी। इस कार में टैबलेट के जरिए यात्री गाना लगाकर सफर का आनंद ले सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार निर्माता कंपनी ‘फोर्टम’ जल्द ही ऐसी 2000 कारें चलाने वाली हैं। फोर्टम कंपनी ने इसके लिए नॉर्डिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन भी खोल दिए हैं। ये इलेक्ट्रिक शटल संगीत के माध्यम से मुफ्त यात्रा की पेशकश करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनेगी। अब यात्री इस कार में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। कंपनी अपनी इस कार सेवा की शुरुआत अगले सप्ताह के अंत में आने वाले त्यौहार ‘Ruisrock’ पर करेगी।
आपको बता दें कि ‘Ruisrock’ एक म्यूजिक फेस्ट है, जो फिनलैंड में मनाया जाता है। इस कार में बैठकर यात्री को ड्राइवर के लिए गाना गाना होगा। इसमें कोई नकद, क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वीकार नहीं किए जाएगा। बस पेमेंट का तरीका महज गाना है।