कहां प्रेग्नेंट होने से पहले महिलाओं को लेनी होगी बॉस की परमिशन ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आज तक अपने जाना और सुना होगा की बच्चा पैदा करने के लिए मां और बाप दोनों की सहमति होना जरुरी है। लेकिन आपको ये जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा की दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां बच्चा पैदा करने के लिए मां और बाप की सहमति नहीं, बल्कि अपने बॉस की अनुमति जरुरी है।
जी हां, बिलकुल सही पढ़ा अपने, जापान की एक कंपनी में एक महिला कर्मचारी को आउट ऑफ टर्न गर्भवती होने के चलते प्रताड़ित और अपमानित होना पड़ा। बताया जा रहा है की इस कंपनी के 22 महिला कर्मचारियों को ईमेल करके ये आदेश दिया गया है कि वो गर्भवती होने की गलती ना करे। वरना उनको कठोर से कठोर सजा सुनाई जाएगी। बताया जा रहा है की महिलाओं को गर्भवती होने के लिए 35 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ेगा.
आपको बता दें की यहां महिला कर्मचाररियों को गर्भवती होने से पहले अपने बॉस से इजाजत लेनी पड़ेगी। इस नियम को यहा लागू कर दिया गया है। इस नियम के बाद जापान की कम्पनियों में काम करने वाली हर एक महिला को शादी करने या गर्भवती होने से पहले अपने बॉस की परमिशन लेनी पड़ेगी।
इसके पीछे कंपनियों ने जो दलील दी है, उसके मुताबिक कम उम्र में बच्चा पैदा करने से महिला पर ऑफिस के काम और बच्चे की जिम्मेदारी का दोहरा दवाब पड़ता है, जो महिला की जिंदगी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में इस तरह के नियम से महिलाओं को उनकी लाइफ में होने वाली परेशानियों से बचाया जा सकता है।