किस रेस्टोरेंट में खाने के लिए पानी के अंदर बैठना होता है ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आपने बहुत से रेस्टोरेंट देखे होंगे, जहां लोग जाते हैं और खाना खाकर वापस लौट आते हैं। लेकिन दोस्तों आज हम आपको ऐसे यूनीक लोकेशन वाले रेस्टोरेंट दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल भी यहां जाने को कहेगा। ये ऐसे रेस्टोरेंट हैं जो पानी के अंदर बने हुए हैं। क्यों जानकर चौंक पड़े न आप भी?
दरअसल, यहां लोग पानी के अंदर बैठकर खाने का लुत्फ लेने आते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे इन रेस्टोरेंट में खाने का जो मजा आता है वो आपको किसी महंगे से महंगे रेस्टोरेंट में भी नहीं मिलेगा। तस्वीरों में दिख रहा ये रेस्टोरेंट बोरा-बोरा नमक जगह में बना हुआ है। इस रेस्टोरेंट में खाने के लिए लोग स्पेशल समय निकालते हैं। बाकी आपको तस्वीर में दिख रहा होगा की क्या नजारा होगा यहां खाने का। ये रेस्टोरेंट वाटर फाल से थोड़ी सी दूरी पर बनाया गया है। यहां पर खाने का मजा ही कुछ और है। इन तस्वीरों को देखने के बाद तो आपका मन भी यहां कि लहरों के साथ हिचकोले खाने को कर रहा होगा।
पानी के भीतर बने इस हाइड्रो रेस्टोरेंट में इस तरह का खास इंतजाम किया गया है। यहां आपको पानी के भीतर बैठकर लज़ीज़ खाना खाने का आनंद प्राप्त होता है। आप यकीन नहीं करेंगे कि यहां पर जो मजा आपको खाने खाने के दौरान आएगा वो दुनिया के किसी भी रेस्टोरेंट में नहीं आ सकता है। क्योंकि ये समंदर के अंदर होने जैसा फील देता है। वो भी बिना किसी ऑक्सीजन सिलेंडर को अपनी कमर पर लादे हुए। ना ही स्कूबा डाइविंग की तरह इशारों में बात करते हुए।