सेटेलाइट फोन के रिचार्ज गांव कि जनता पर पड़े भारी

लालकिला पोस्ट डेस्क
गावं गांव (दारमा घाटी धारचूला) में दिए गए सेटेलाइट फोन के रिचार्ज अब जनता को भारी पड़ रहे हैं । ₹1777 का 1 माह का रिचार्ज जनता 120 किलोमीटर दूर धारचूला आकर करती है ।जिसके आने जाने में कम से कम ₹400 का खर्चा लगता है ।परंतु रिचार्ज में ₹ 695 रूपये ही आ रहै है ।695 रुपये तक वो काम कर रहा हे फिर रिचार्ज खत्म हो जा रहा है । यानी सरकार की यह कौन सी नीति है ।समझ से परे है। गांववासी परेशान हैं।
गांव के लोगों के समझ में सेटेलाइट फोन का प्लान नहीं आ रहा है । दूसरा गांव के लोगों को जो प्लान दिया गया है । ₹12 प्रति मिनट है । वहां के बेरोजगार किसानों को ये एक झुनझुना के रूप में थमा दिया लगता है।जिनकी आमदनी कुछ नहीं है वो एक मिनट के 12 रुपये कहा से लायेंगे उनका कहना है जो पहले कि दर थी 1रुपया प्रती मिनट वो होनी चाहिए ये तो बहुत भारी पड़ रहे हे । हम गरीबों कि उत्तराखंड सरकार कब सुनेगी ।
गांववासीयो का कहना है कि सरकार इस पर ध्यान दें ।
हमारी गांव के प्रधान वीरेंद्र से बात हुई उन्होंने बताया कि मैं अभी रिचार्ज करके आया हूं। धारचूला से परंतु 2 दिन में रिचार्ज खत्म हो गया है। पूर्व में भारत संचार निगम द्वारा ₹1 प्रति मिनट की दर से इस तरह के फोन लगाए गए थे परंतु इस सरकार ने सेटेलाइट फोन उपलब्ध करा दिये हे ।
जो जनता और आपरेटर दोनों के समय और पैसों को बर्बाद कर रहा है
रिचार्ज करके भी गांव वासीयों को पुरा लाभ नहीं मिल रहा हे । इससे तो गांव नेटवर्क विहीन ठीक था। सरकार समय रहते इसका समाधान करें ।
-हम ने दारमा वैली का भ्रमण किया जहां सडक तो जुड़ गयी है ।ढाकर तिदागं दारमा तक वहां आइटीबीपी कि 36 वीं वाहिनी कार्यरत हे । परन्तु गांव अभी भी नेटवर्क विहीन हे। जिलाधिकारी ने भी दौरा किया हे। अब देखना हे कब ये क्षेत्र नेटवर्क से जुड़ते हैं । डिजीटल इंडिया कि नाकामी इन गांवों में साफ झलकती है। मैं बाडर के गांव में पहली बार पहुंचा तो लोगों में खुशी थी ।
यहां से 30किलोमीटर बाद चायना शुरू होता है पहली बार हमारी टीम यहां पहुंचीं है ।