शादी के बाद आज तक अपने घर क्यों नहीं लौटा ये कपल ?
लालकिला पोस्ट डेस्क
इस स्कूल बस में रहने वाली कैलिफोर्नियां की ये जोड़ी अपनी शादी के बाद से आज तक अपने घर नहीं गए। इन दोनों ने इस स्कूल बस में ही अपनी जिंदगी बिताने का फैसला किया है। मिली और मार्क्स की लव स्टोरी अनोखी है। बताया जा रहा है कि दोनों की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। देखते-देखते दोस्त बन गए और इनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। फिर क्या था दोनों ने 27 की उम्र में शादी कर ली।
लेकिन शादी के बाद दोनों ने हनीमून से वापस घर नहीं लौटने का फैसला किया। दोनों ने एक स्कूल बस में जिंदगी का सफर काटने की तैयारी कर ली। स्कूल लाइफ के ये प्रेमी अब स्कूल बस में सारी दुनिया घूमकर जिंदगी बिता रहे हैं। इन्होंने साथ मिलकर बस के अंदर बेडरूम, टॉयलेट और किचन भी इंस्टॉल कर लिया है। इस बस से वे एरिजोना, मैक्सिको, बेलाइज, कोस्टा रीका और सेल्वाडोर का सफर तय कर चुके हैं।
वैसे तो शादी के पहले भी दोनों को घूमने का बेहद शौक था। बस को घर में तब्दील करने से पहले 2015 में दोनों ने दो महीने में पूरा ऑस्ट्रेलिया घूम लिया। दोनों ने दुनिया घूमने के इस जुनून के साथ जिंदगी बिताने का फैसला पिछले साल ही किया। 2017 में शादी के तीन दिन बाद ही दोनों ने अपनी बस को मॉडीफाई करना शुरू कर दिया था। जिसमें इन्होंने मिनी बेड, किचन, सिंक, टॉयलेट, एसी और फ्रिज भी इसके अंदर फिट कर दिए। इस स्कूल बस का इंटीरियर पूरी तरह एक घर की तरह है।
