दुनिया का इकलौता शाकाहारी मगरमच्छ जो करता है मंदिर की सुरक्षा ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
भारत अनोखी संस्कृति, मॉन्युमेंट और चीजों को खुद में समेटे हुए हैं। इन्हीं में से एक कहानी बबिया की भी है। बबिया किसी इंसान नहीं, बल्कि मगरमच्छ का नाम है, जो केरल के मशहूर अनंथापुरा लेक मंदिर की रक्षा करता है। वो मंदिर के लोकल गार्जियन की तरह है। सबसे खास बात ये है कि वो पूरी तरह से शाकाहारी है। वो सिर्फ चावल और गुड़ से बना मंदिर का प्रसाद खाता है और किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाता।
माना जाता है कि बीते करीब 70 साल से ये मगरमच्छ दिन-रात मंदिर की सुरक्षा कर रहा है। ये मंदिर के ही पास मौजूद लेक वॉटर में रहता है। मंदिर के ट्रस्टी की मानें तो बबिया पूरी तरह से वेजिटेरियन है और रोज मंदिर में पूजा होने के बाद ही खाना खाता है।
यहां आने वाले लोग बबिया को प्रसाद खिलाते हैं। वो लेक में मौजूद मछलियों से लेकर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। यही वजह है कि लोग उसके मुंह में ऐसे खाना डालते हैं जैसे हाथी के मुंह में डाल रहे हों। मंदिर के ट्रस्टी के मुताबिक ये मगरमचछ भगवान का संदेशवाहक यानी मैसेंजर है, जो मंदिर को लोगों को किसी भी खतरे को लेकर आगाह करता है। इतना ही नहीं मगरमच्छ मंदिर परिसर में घटने वाली हर चीज के बारे में अलार्म देता है और खराब चीजों से इसकी रक्षा करता है। यही वजह है कि हजारों की संख्या में टूरिस्ट और श्रद्धालु इस मंदिर में बबिया को देखने के लिए भी आते हैं।