दुनिया का ऐसा कैफे, जहां सिर्फ गुस्सा निकालने आते हैं लोग ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
हर किसी को गुस्सा आता है। कोई अपने गुस्से को जाहिर कर देता है, तो कोई उसे पी जाता है। लेकिन अब आपके गुस्से को निकालने के लिए खास जगह का इंतजाम किया गया है, जहां आप न सर्फ अपने गुस्से के गुबार को बाहर निकाल सकते हैं, बल्कि आप बेहिचक होकर अपने मन की भड़ास भी निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर आप खूब चीख-चिल्ला सकते हैं और खुलेआम गालियां भी दे सकते हैं।
जी हां, ये जगह है मध्य प्रदेश के इंदौर में। इस जगह को लोग ‘भड़ास कैफे’ के नाम से भी जानते हैं। ये कैफे भारत में खुला इकलौता ऐसा कैफे है, जहां पर कोई भी आकर अपना गुस्सा निकाल सकता है। यहां तक कि आपको भड़ास निकालते वक्त पूरी सुरक्षा भी दी जाएगी। खास बात ये है कि आपकी पहचान को भी गोपनीय रखा जाएगा।
अपनी भड़ास आप तोड़फोड़ करके, चिल्लाकर और रो-कर भी निकाल सकते हैं। इसके साथ ही गाली-गलौच भी कर सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि आपकी इन हरकतों को कोई देखेगा भी नहीं। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि गुस्सा सबसे अधिक एनर्जी वाला नेगेटिव इमोशन है और इसे सही दिशा में मोड़ दिया जाए तो रचनात्मक एनर्जी बन सकती है।
ऐसे में आप इस कैफे में आकर पेन्टिंग के अलावा वाद्य यंत्रों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप नेगेटिव इमोशन को सही दिशा की ओर मोड़ सकते हैं। देखते ही देखते ये कैफे फेमस हो गया है और आए दिन लोग यहां पर अपनी भड़ास निकालने के लिए आते हैं।