दुनिया का पहला ऐसा बैंक जहां नहीं है कोई कर्मचारी ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
चीन के शंघाई में एक ऐसा बैंक है, जिसके पूरी दुनिया में चर्चे हो रहे हैं। ये दुनिया का पहला ऐसा बैंक है, जहां कर्मचारी नहीं हैं। या यूं कहें कि यहां एक भी इंसान नहीं है। चौंक गए ना? तो आईए जानते हैं बिना इंसान वाले इस बैंक के बारे में कुछ रोचक बातें।
चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक यानि CCB की ब्रांच पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेस रिकग्निशन और वर्चुअल रियल्टी पर आधारित है। यहां हर काम के लिए रोबोट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली मशीनें लगी हैं, जो आपका हर काम आसान बना देती हैं।
यहां की सबसे खास बात हैं यहां के रोबोट्स। ये रोबोट इंसानों को कैमरे और बाकी सेंसर्स के जरिए देखते और समझते हैं। वहीं इनका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्हें इंसानों के सवालों के जवाब देने के काबिल बनाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति बैंक के अंदर प्रवेश करता है, तो एक इंटेलिजेंट ह्यूमनोइड रोबोट उसका स्वागत करती है। आप उससे काम से संबंधित हर सवाल कर सकते हैं, जिसके लिए वो आपकी मदद करती हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रोबोट्स और स्मार्ट मशीनें अकाउंट खोलने से लेकर मनी ट्रांस्फर तक हर वो काम करती हैं, जो एक बैंक कर्मचारी करता है। हालांकि एक्स्पर्ट्स की मानें तो रोबोर्ट्स कभी भी बैंक कर्मचारियों की जगह नहीं ले सकते। इंसानी समझ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोसों दूर है। आपको बता दें कि चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (CCB) चीन में दूसरी सबसे बड़ी बैंक है। इसकी शंघाई में ही कुल 360 से ज्यादा शाखाएं हैं।