देश का ऐसा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों की सीमा पर बना है !

लालकिला पोस्ट डेस्क
रेलगाड़ी से सफर करने के दौरान आप किसी न किसी रेलवे स्टेशन पर भी गए होंगे। आम तौर पर रेलवे स्टेशन किसी भी राज्य के सीमा के भीतर ही होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दो राज्यों की सीमा के बीचोंबीच बना हुआ है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं नवापुर रेलवे स्टेशन की, जिसका एक भाग गुजरात में है, तो दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र की सीमा में हैं। यहां स्टेशन पर एक बेंच ऐसी भी है, जिसका आधा भाग महाराष्ट्र और आधा भाग गुजरात में है। इस बेंच पर बैठने वालों को ये ध्यान में रखना होता है कि वे किस राज्य में बैठे हैं। यहां टिकट खिड़की महाराष्ट्र में और स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठते हैं। यही नहीं इस स्टेशन पर चार अलग-अलग भाषाओं रेलवे एनाउंसमेंट होता है।
नवापुर रेलवे पुलिस स्टेशन, केंटरिंग, टिकट विंडो, महाराष्ट्र राज्य के नंदूरबार जिले के नवापुर में आते हैं। जबकि स्टेशन मास्टर, वेटिंग रूम, पानी की टंकी और शौचालय गुजरात राज्य के तापी जिले के उच्छल में हैं। इस स्टेशन पर आने वाली रेलगाड़ियों का एक हिस्सा महाराष्ट्र और दूसरा हिस्सा गुजरात में होता है।
इस रेलवे स्टेशन की सबसे अजीब बात है, दोनों की सीमाओं में लागू होने वाले अलग-अलग कानून। गुजरात में शराब की बिक्री पर रोक है, तो महाराष्ट्र में पान मसाला और गुटखा पर। स्टेशन पर गुजरात वाले भाग में गुटखे की बिक्री पर अपराध नहीं बनता, लेकिन अगर गलती से भी कोई इसे बेचते-बेचते महाराष्ट्र की सीमा पर चला गया तो अपराधी हो जाता है।
नवापुर रेलवे स्टेशन में 24 घंटे में कुल 200 ट्रेनें गुजरती हैं। हालांकि इस स्टेशन पर दिनभर में गिनीचुनी 20 ट्रेनें ही ठहरती हैं। स्वच्छता के नाम पर इस रेलवे स्टेशन को कई बार इनाम मिला है।