भारत का ये गांव बना एशिया का सबसे रईस गांव ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
प्राचीन समय में सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत अमीरी के मामले में अभी भी किसी से कम नहीं है। भारत में एक से बढ़कर एक अमीर हस्तियां हैं। मगर आपको ये पता चले कि भारत में एक ऐसा भी गांव है, जहां का हर परिवार करोड़पति है, तो ये है न चौंकाने वाली बात, लेकिन ये सोलह आने सच है।
जी हां, देश के करोड़पति लोगों की फेहरिस्त में 31 और नाम जुड़ गए हैं। ये सभी लोग अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के बोमजा गांव के रहने वाले हैं। दरअसल आर्मी बोमजा गांव में तवांग गैरसन की एक और यूनिट स्थापित करना चाहती है। इस यूनिट के लिए रक्षा मंत्रालय ने यहां के लोगों की जमीन अधिग्रहित की है। जिसके बदले में हर परिवार को एक-एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुआवजा दिया है।
बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय ने कुल 200.056 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। जिसके बदले गांव के 31 परिवारों को रक्षा मंत्रालय की ओर से 40.8 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है। सबसे दिलचस्प बात तो ये कि बोमजा गांव में कुल 31 परिवार ही रहते हैं। इनमें से 29 परिवारों को 1.09 करोड़ रुपये और अन्य दो परिवारों में से एक को 2.4 करोड़ रुपये और दूसरे परिवार को 6.7 करोड़ रुपये दिए गए हैं। और इस तरह ये पूरा गांव करोड़पतियों का हो गया है।