भारत का ऐसा मंदिर जहां पुरुष करते हैं 16 श्रृंगार ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आपने आज तक सुना होगा कि लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत रखती हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर है, जहां पुरुष अच्छी पत्नी के लिए देवी मां को खुश करने की हर कोशिश करते हैं। यहां आए मर्द सोलह श्रृंगार करने के साथ साड़ी भी पहनते हैं। पुरुष यहां जीवन से जुड़ी दो सबसे अहम चीजों की मन्नत लेकर पहुंचते हैं।
पुरुषों से जुड़ा ये अजीबो-गरीब रिवाज साउथ इंडिया के सबसे खूबसूरत राज्य केरल में है। यहां पुरुषों को अच्छी बीवी और नौकरी के लिए महिलाओं की ही तरह सजने-संवरने के साथ साड़ी भी पहननी पड़ती है। केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा में श्रीदेवी नाम के मंदिर में पुरुषों को महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करना पड़ता है। ऐसी मान्यता है कि जब पुरुष महिलाओं की तरह पूरे सोलह श्रृंगार करते हैं, तब कहीं जाकर उनकी मुराद पूरी होती है।
स्थानीय लोगों की मानें, तो इस मंदिर में माता जी की मूर्ति अपने आप ही प्रकट हुई थी। सालों पहले यहां कुछ चरवाहों ने माता की इस मूर्ति की पूजा महिलाओं के वस्त्र पहनकर की थी। जिसके बाद यहां आने वाले हर पुरुष को इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए महिलाओं वाले कपड़े पहनने पड़ते हैं। इस मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं भी आ सकती हैं। यहां हर साल 23 और 24 मार्च को चाम्याविलक्कू उत्सव मनाया जाता है। जिसमें पुरुषों को महिलाओं के गेटअप में ही मंदिर में एंट्री दी जाती है।