जब जंगल में जाने से पहले चिम्पैंजी ने केयरटेकर को दिया जादू की झप्पी

लालकिला पोस्ट डेस्क
प्रेम वो शब्द है…जिसे धरती पर रहने वाले सभी व्यक्ति जीव-जंतु महसूस करते हैं…वैसे भी जानवरों और पक्षियों से इंसान का प्यार कोई नयी बात नहीं है…युगों से इंसान पशु-पक्षियों से प्यार करता रहा है…जानवर भी भले ही बेजुबान होते हैं…लेकिन वो प्रेम की भाषा खूब समझते हैं…इन दिनों सोशल मीडिया पर इंसान और जानवर के प्रेम से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है…जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे…
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में…साफ देखा जा सकता है…कि एक चिंपैंजी जंगल में जाने से पहले केयर टेकर से गले मिल रहा है…इससे पहले वो किसी ज़ू…या केयर टेकर सेंटर में रहता था…इसके बाद उसे जंगल में शिफ्ट किया गया है…इसके लिए उसे एक लोहे की बॉक्स में बंद कर जंगल में लाया गया…जब बॉक्स के गेट को खोला गया…तो चिम्पैंजी बॉक्स से बाहर आता है…और दो कदम आगे चलता है…तभी एक केयरटेकर उसे आवाज देती है…ये सुन चिम्पैंजी लौटकर आता है…और केयर टेकर को गले लगा लेता है…
इसके कुछ देर बाद वो बॉक्स के ऊपर जाकर बैठ जाता है…एक पल के लिए इधर-उधर निहारता है…और फिर वो दूसरे केयर टेकर को गले लगा लेता है…ऐसा करते वक्त वो भावुक हो जाता है…और लंबे समय तक गले लगाए रहता है…मानो वो कहना चाहता है कि परिवर्तन ही संसार का नियम है…और मुझे जाना होगा…इसके बाद वो बॉक्स से नीचे उतरकर…भारी कदमों से जंगलों की तरफ आगे बढ़ जाता है…इस पूरे वाक्ये को देख वन कर्मी हैरान हो जाते हैं…हैरान कर देने वाले इस वीडियो को…भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने…अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है…