दुनिया का अनोखा गांव जहां बात करते-करते सो जाते हैं लोग ?
लालकिला पोस्ट डेस्क
आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल ने जहां लोगों से उनकी नींद छीन ली है…काम के बोझ और तनाव के चलते लोगों को भरपूर नींद मयस्सर नहीं हो पा रहा है…तो वहीं दुनिया में एक ऐसी जगह भी है…जहां के लोग कभी भी और कहीं भी सो जाते हैं…बात करते-करते हैं…सड़क पर चलते-चलते…वे नींद के आगोश में समा जाते हैं…अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे संभव है…अचानक बात करते-करते या फिर चलते-चलते किसी को नींद कैसी आ सकती है…
तो आपको बता दें कि ये सोलह आने सच है…दऱअसल ये पूरा मामला है कजाकिस्तान का…जहां के कलाची गांव में लोग कभी भी सो जाते हैं…यहां के लोगों की नींद का आलम ये है…कि वे रहस्मयी तरीके सो जाते हैं…और फिर कभी-कभी महीनों तक नहीं उठते…खास बात ये है कि ये लोग जब सोकर उठते हैं…तो फिर उन्हें कुछ याद नहीं रहता है…ये लोग सोकर जागने के बाद…कुछ अजीबो-गरीब बातें करने लगते हैं…
आपको बता दें कि कलाची गांव का ये मामला पहली बार साल 2010 में सामने आया था…कुछ बच्चे अचानक स्कूल में गिर गए थे…और सोने लगे थे…इसके बाद इस बीमारी के शिकार लोगों की संख्या बढ़ने लगी…तभी से वैज्ञानिक इस गांव पर रिसर्च कर रहे हैं…हालांकि अभी तक वैज्ञानिक या डॉक्टर किसी सटीक नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं…लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो इस स्लीपिंग डिसऑर्डर की एक वजह…यूरेनियम माइंस हैं…यूरेनियम से निकली गैस हमारे शरीर पर काफी असर डालती है…इस गैस से लोग बेहोश तक हो सकते हैं…इस बीमारी की वजह लोग लागतार इस गांव से पलायन कर रहे हैं…पिछले कुछ समय से यहां के काफी लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं…
