वो कौन सी गलतियां हैं, जिसे करने से होता है फेफड़ों में इंफेक्शन ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
लंग डिसीज होना एक मेडिकल कंडीशन है। इस बीमारी से पूरी दुनियाभर में लोग पीड़ित रहते हैं। स्मोकिंग, इंफेक्शन और जेनेटिक फैक्टर इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। फेफड़े हमारी बॉडी में ऑक्सीजन लाने और कार्बनडाइऑक्साइड को बाहर निकालने का काम करते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक अगर हम छोटी-छोटी गलतियां करने से बचें, तो इस बीमारी से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में जिससे फेफड़ों का इंफेक्शन होता है।
नंबर एक- हॉस्पिटल के ICU वार्ड में बगैर मास्क पहने जाने से
हॉस्पिटल के ICU वार्ड में बगैर मास्क पहने ज्यादा देर रहने से फेफड़ों में इफेक्शन हो सकता है। क्योंकि यहां मौजूद वैक्टीरिया सीधे फेफड़ों में जाते हैं।
नंबर दो- प्रदूषण
बिना मास्क पहने धुंए और प्रदूषण वाली जगह पर ज्यादा देर तक रहना भी लंग्स इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
नंबर तीन- पसीने की हालत में ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक पी लेने से
इससे कफ और वात का संतुलन बिगड़ जाता है और फेफड़ों में संक्रमण के चांस बढ़ जाते हैं।
नंबर चार- फल खाने के बाद पानी पीना
फलों को खाने के बाद पानी पी लेने से लंग्स में इंफेक्शन हो सकता है, क्योंकि इससे कफ की बढ़ोतरी होती है और वह फेफड़ों में इंफेक्शन को बढ़ावा देता है।
और नंबर पांच- नाक की जगह मुंह से सांस लेना
मुंह से सांस लेने से भी इस बीमारी के होने का खतरा बना रहता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि अनफ़िल्टर्ड एयर सीधे लंग्स में चली जाती है। जो इंफेक्शन का कारण बनती है।