मोटापा दूर करने की कोशिशों में जुटे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी !

लालकिला पोस्ट डेस्क
वजन घटाने की कोशिशों में जुटे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल मोटापे पर काबू पाने के लिए अब आपको न तो जिम में घंटों पसीना बहाना होगा, न ही पसंदीदा मिठाई या फास्टफूड से दूरी बनाने की जरूरत पड़ेगी। खाने से पहले महज एक गोली गटकने पर छह महीने में छह किलोग्राम से ज्यादा वजन घट जाएगा।
जी हां, लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के सहयोग से एक अमेरिकी कंपनी ने ‘जेलेसिस-100′ नाम की ऐसी गोली तैयार की है, जो पेट में पहुंचने के चंद सेकेंड के भीतर जेल का रूप अख्तियार कर लेती है। इससे व्यक्ति को पेट भरा-भरा महसूस होने लगता है और वो कम मात्रा में भोजन कर पाता है। रिसर्च के मुताबिक जेलेसिस-100 पेड़-पैधों में पाए जाने वाले सेल्युलोस और फाइबर के अलावा खट्टे फलों में मौजूद साइट्रिक एसिड के कणों से लैस है। ये कण पानी के संपर्क में आने के बाद फूलने लगते हैं। 20 से 25 मिनट के भीतर इन्हें मोटे जेल में तब्दील होते देखा जा सकता है।
खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल से कोई भी साइडइफेक्ट नहीं होता है। ये आसानी से शरीर के बाहर निकल जाएगी। पाचन क्रिया के दौरान जब ‘जेलेसिस-100′ आंत में पहुंचेगी, तो इसमें मौजूद पानी के बाहर निकलने से सारे कण अलग-अलग हो जाएंगे। धीरे-धीरे ये मल-मूत्र के रास्ते आसानी से शरीर से बाहर निकलते चले जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि ‘जेलेसिस-100′ ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रखने में भी मददगार साबित होगी।
रिसर्च के दौरान ‘जेलेसिस-100′ को 436 लोगों पर आजमाया गया। प्रतिभागियों को छह महीने तक रोज लंच और डिनर से आधे घंटे पहले ‘जेलेसिस-100′ खिलाई गई। इसके बाद छह महीने तक ‘जेलेसिस-100′ बताकर मीठी गोली की खुराक दी गई। शुरुआती छह माह में 59 फीसदी प्रतिभागी औसतन 6 किलो तो 27 फीसदी 10 किलो वजन घटाने में कामयाब रहे। हालांकि मीठी गोली का उनके वजन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। हालांकि इससे व्यक्ति को गैस बनने और शरीर फूलने के साथ पेटदर्द, बेचैनी, मिचली की शिकायत हो सकती है।