दुनिया की डरावनी बीमारी जिसके बारे में सोचकर भी डर जाते हैं लोग !

लालकिला पोस्ट डेस्क
दुनियाभर में कुछ ऐसे रोग हैं जिनके बारे में न तो आपने ने सुना होगा और न ही देखा होगा। कुछ बीमारियां इतनी डरावनी हैं, जिनके बारे में सोचकर भी आपकी रूह कांप जाएगी। इतना ही नहीं इन खतरनाक बीमारियों का कोई इलाज भी नहीं है। तो आइए जानते हैं दुनिया की उन डरावनी बीमारियों के बारे में।
नंबर एक- Epidermodysplasia Verruciformis (एपिडर्मो डाइस्प्लासिआ वर्रूसीफॉर्मिस) – इस बीमारी में व्यक्ति की स्किन हार्ड होकर पेड़ की लकड़ी तरह हो जाती है। इस बीमारी में – एपिडर्मो डाइस्प्लासिआ एक जेनेटिक डिसऑर्डर है। ये एक खतरनाक और रेयर बीमारी है जिसका अबतक कोई भी इलाज नहीं है।
नंबर दो- Warewolf Syndrome (वेयरवोल्फ सिंड्रोम)- ये भी बेहद खतरनाक बीमारी है। इसमें व्यक्ति के पूरे चेहरे और शरीर पर जानवरों की तरह बाल ऊग जाते हैं। ये एक जैनेटिक डिसॉर्डर है।
नंबर तीन- Alien Hand Syndrome (एलियन हैंड सिंड्रोम)- ये भी एक रेयर बीमारी है। इस न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर की वजह से व्यक्ति के हाथ अपने-आप मूवमेंट करने लगते हैं, जबकि उसे अपने हाथ के मूवमेंट के बारे में कोई आभास नहीं होता है।
नंबर चार- Proteus Syndrome (प्रोटीस सिंड्रोम) – प्रोटीस सिंड्रोम नाम की इस बीमारी में शरीर के कई अंगों में स्किन के साथ-साथ हड्डी की भी ओवरग्रोथ हो जाती है। कई बार इसकी वजह से खतरनाक ट्यूमर भी बन जाते हैं।
नंबर पांच- Alice in Syndrome (ऐलिस इन सिंड्रोम)- ऐलिस इन सिंड्रोम एक ऐसा न्यूरोसाइकोलॉजिकल डिसॉर्डर है, जिसमें बीमारी व्यक्ति को ऐसी चीजें दिखाई और महसूस होने लगती हैं, जो असल में होती ही नहीं है। मतिभ्रम होने की वजह से व्यक्ति के सोचने समझने की शक्ति पर भी जोरदार असर होता है।
और नंबर छह- Lymphatic Filariasis (लसीका फिलारासिस)- लसीका फिलारासिस नामक ये बीमारी एक पैरासाइट वॉर्म की वजह से होता है। इसमें पैरों का साइज कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। कई जगहों पर इस बीमारी को हाथी पांव भी कहा जाता है।