जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल ईडी की हिरासत में

लालकिला पोस्ट डेस्क
अब नरेश गोयल मुश्किल में फस गए हैं। आज सुबह ही गोयल के घर और दफ्तर में ईडी की छापेमारी हुई है। गोयल के कई अधिकारीयों के यहां भीछापेमारी की खबर हुई है। नरेश गोयल जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन हैं। जेट एयरवेज 8500 करोड़ के घाटे में थी और पिछले सालसे यह बंद है। खबर के मुताविक गोयलके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है तथा उन्हें हिरासत में भी लिया गया है।
एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट जेट एयरवेज और नरेश गोयल पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट फेमा के तहत जांच कर रही है। ईडी इस केस में जेट एयरवेज की 12 साल की फाइनेंशियल डील की जांच कर रहा है। ईडी ने गोयल से इस केस में दर्जनों बार पूछताछ की है। साथ ही नरेश गोयल की पत्नी और बेटे से भी दो बार पूछताछ हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, गोयल के बिजनेस एंपायर में 19 प्राइेवट कंपनियां हैं, जिसमें से 14 भारत में रजिस्टर हैं और 5 विदेश में। जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से बंद हैं। नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने मार्च में जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था।जेट एयरवेज 8,500 करोड़ रुपये के कर्ज के तले डूबी हुई है।