और शिवराज सिंह ने जब सिंधिया को विभीषण कहा — लोग लोटपोट हो गए

लालकिला पोस्ट डेस्क
करोना वाइरस से दुनिया परेशान है। भारत में भी करोना का डंक शुरू हो गया है। खबर के मुताविक दिल्ली में इस करोना से एक आदमी की जान चली गई है। उधर भोपाल में राजनीतिक करोना से कांग्रेस और बीजेपी दोनों मर्माहित है। नेताओं के बोल नेताओं को घायल कर रहे हैं। अब बीजेपी के नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह एक बयान देकर विवादों में फ़स गए हैं।शिवराज ने अपने भाषण में सिंधिया को विभीषण बताया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को रावण और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विभीषण बताया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया की ओर संकेत करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन रावण की लंका अगर पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की तो जरूरत होती है मेरे भाई।.’ इस पर वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता हंसने लगे। इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस एवं कमलनाथ पर पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक तो ये कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया को महाराज, महाराज कहते थे और अब माफिया कहते है। क्या एक दिन में सिंधिया जी महाराज से माफिया हो गये।
उन्होंने कमलनाथ पर प्रदेश की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘इसका (मकान, होटल, रिसॉर्ट) तोड़ दो, इसको मिटा दो, तुम्हारे घर का राज है क्या? यदि तुम ठीक से राज करते तो हम सड़कों पर नहीं उतरते। ‘
शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि सिंधिया जी का भाजपा में क्या महत्व हौ, वो शिवराज ने बता दिया है।