यस बैंक प्रकरण : 18 मार्च से ग्राहक अपना पूरा पैसा निकाल सकेंगे

लालकिला पोस्ट डेस्क
यस बैंक के ग्राहक 18 मार्च से बैंक से अपना पूरा पैसा निकाल पाएंगे। सरकार ने जानकारी दी है कि संकट में पड़े यस बैंक पर जो प्रतिबंध (मोरेटोरियम) लगाए गए थे वो 18 मार्च को हटा लिए जाएंगे। फिलहाल सरकार ने यस बैंक के प्रशासक प्रशांत कुमार को बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही यस बैंक के नए बोर्ड में एसबीआई के दो डायरेक्टर 7 दिन के अंदर मोर्चा संभाल लेंगे।
संकट में फंसे देश के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यस बैंक पर लगे प्रतिबंधों के एक हफ्ते बाद अब इसके ग्राहकों को राहत मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। इसके अलावा बैंक के जमाकर्ताओं के लिए एक महीने में 50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय की। इस फैसले के बाद बैंकों के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली थीं और कई ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कैबिनेट के मंजूर किए हुए प्लान के मुताबिक यस बैंक की री-कंस्ट्रक्शन स्कीम में पब्लिक सेक्टर का बैंक स्टेट बैंक, साथ में कई सारे प्राइवेट बैंक मिलकर निवेश करेंगे।