करोना का दंश : राष्ट्रपति से लेकर सांसद तक 30 फीसदी वेतन कम लेंगे

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस से उपजे संकट और देश की भयावह स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति से लेकर सांसद तकपने वेतन में 30 फीसदी कटौती का ऐलान किया है। ये कटौती एक साल तक जारी रहेगी। खबरों के मुताबिक कैबिनेट ने सोमवार को इस संबंध में एक अध्यादेश जारी किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और राज्यपालों ने भी अपने वेतन में 30 फीसदी की कटौती करने की पेशकश की है। कैबिनेट ने दो साल के लिए सांसद निधि को निलंबित रखने का फैसला भी किया है। इसके मद में जाने वाली 7900 करोड़ रु की रकम अब कंसॉलिडेटेड फंड्स ऑफ इंडिया यानी संचित निधि में जाएगी। सरकार को प्राप्त राजस्व, बाजार से लिए गए ऋण और स्वीकृत ऋणों पर प्राप्त ब्याज इसी निधि में जाता है।
खबरों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4405 हो गई है। अब तक इस वायरस के संक्रमण से 132 मौतें हो चुकी हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस से उपजी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अब तक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके मुताबिक भारत दुनिया के उन देशों में से है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने एक के बाद एक निर्णय किए. उन फैसलों को जमीन पर उतराने का भरसक प्रयास किया। हर स्तर पर एक के बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए।