3 मई तक तालाबंदी , यात्री ट्रेने भी रहेगी रद्द

लालकिला पोस्ट डेस्क
करोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए आखिरकार पीएम मोदी ने लॉक डाउन की सीमा अब 3 मई तक बढ़ा दी है। पूरा देश अब 3 मई तक लॉक डाउन में रहेगा। यह लॉक डाउन का दुसरा चरण है। पहला चरण आज 14 अप्रैल को खत्महो रहा था। हालांकि पीएमने यह भी कहा है कि आगामी 20 अप्रैल को एक समीक्षा की जाएगी कि लॉक डाउन में कैसे एवं को सरळकिया जा सकता है। करोना का प्रसार जहां कम होगा वहाँ लॉक डाउन में कुछ छूट दी जा सकती है। इधर कल बुधवार को सरकार के तरफ से एक विस्तृत गाइड लाइन जारी करने की बात कही गई है जिसमे लॉक दोनपालन की शर्ते दर्जो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के बाद भारतीय रेलवे ने भी तीन मई तक यात्री ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की, जिससे कई लोग चिंतित हो गए हैं।पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक किया गया था। इसलिए कई लोगों ने 15 अप्रैल से यात्रा के लिए ट्रेन टिकट बुक करवा ली थी। लेकिन यात्रियों को परेशान होनी की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से यात्रियों को टिकट पर रिफंड मिलेगा। इसलिए आपको अपनी ई-टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है। अगर यात्री अपनी टिकट को रद्द करता है, तो संभावना है कि उसे कम पैसे मिले। आईआरसीटीसी के अनुसार, ई-टिकट की बुकिंग के लिए यात्री द्वारा इस्तेमाल किए गए खाते में उसका पूरा पैसा भेज दिया जाएगा। रेलगाड़ी रद्द होने के मामले में रेलवे द्वारा कोई शुल्क नहीं काटा जाएगा।
रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सबर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे आदि को 3 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है।