आखिर दुनियाभर के कितने बैंकों में किम जोंग उन के खाते हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
दुनिया का शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा…जो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को नहीं जानता हो…किम जोंग उन अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं…चूंकि उत्तर कोरिया को बाकी दुनिया के लिए एक गुप्त देश के तौर पर जाना जाता है…क्योंकि यहां की बातें बाहरी दुनिया में बहुत कम ही पहुंचती हैं…ऐसे में आज हम आपको किम जोंग उन से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें बताने जा रहे हैं…जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा…
दुनियाभर की बड़ी शख्सियतों की संपत्ति का आकलन करने वाली साइट…द स्काउंडर और यूएन रिपोर्ट की मानें…तो किम जोंग के पास साल 2018 में करीब 7 से 10 बिलियन डॉलर की संपत्ती थी…किम जोंग की ज्यादातर कमाई…अफ्रीका से अवैध तौर पर उत्तर कोरिया आने वाले हाथी दांत…शराब की स्मगलिंग के साथ ही हथियार और ड्रग्स बेचने से होती है…
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि किम जोंग का…कई देशों के बैंकों में खाते हैं…जो अलग-अलग नामों से संचालित होते हैं…लग्जरी लाइफ जीने वाले किम जोंग अपने…और अपने परिवार के ऊपर साल में करीब 600 मिलियन डॉलर खर्च कर देते हैं…दिलचस्प बात तो ये है कि किम जोंग एक साल में करीब 20 करोड़ रुपये शराब पर खर्च कर देते हैं…ब्रिटिश अखबार द स्टार के मुताबिक, किम जोंग के पास कई बुलेटप्रूफ लग्जरी कार हैं…साथ ही वो शॉपिंग करने के भी शौकीन हैं…किम अपने वफादार आला अफसरों को भी महंगे उपहार देते हैं….
अपनी तानाशाही के लिए दुनियाभर में मशहूर किम जोंग ने…साल 2013 में अपने ही फूफा जेंग सेंग थाएक को…बेरहमी से मरवाकर 120 भूखे शिकारी कुत्तों के सामने डलवा दिया था…जो उन्हें नोच-नोच कर खा गए थे…इतना ही नहीं, जब उनकी बुआ ने अपने पति की मौत पर सवाल खड़े किए…तो उन्हें भी जहर देकर मरवा दिया…ये सनसनीखेज खुलासा साल 2015 में उत्तर कोरिया से भागे एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने किया था…