एक ऐसा भूत जो पीता है मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट ! हिमाचल प्रदेश के इस शौकीन भूत के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे !

लालकिला पोस्ट डेस्क
हिमाचल प्रदेश की वादियां जितनी सुंदर हैं, उतनी ही खतरनाक भी हैं। हिमाचल में एक ऐसी जगह है, जहां एक खास भूत रहता है। यहां से निकलने वाले लोग इस भूत के लिए मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट रखकर ही आगे जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सारी चीजें इस भूत के लिए क्यों ?
हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह रास्ते पर ये भूत रहता है, जिसका नाम है ‘गाटा लूप्स’। जो करीब 17,000 फीट की ऊंचाई पर वीरान पहाड़ी और खामोशी के बीच बसा है। यहीं पर है भूत का एक छोटा सा घर। इस डरावनी जगह पर कोई जाता ही नहीं है और जो लोग इस जगह से गुजरते हैं, वो इस रहस्यमयी स्थान के सामने मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट रखकर ही आगे जाते हैं।
कहा जाता है कि करीब डेढ़ दशक पहले यहां एक ट्रक खराब हो गया था। बर्फबारी की वजह से ट्रक ड्राइवर, क्लीनर को वहीं छोड़ मदद के लिए 40 किलोमीटर दूर एक गांव में चला गया। एक सप्ताह बाद बर्फीला तूफान थमने के बाद जब ड्राइवर लौटा तब तक क्लीनर की भूख-प्यास और मौसम की वजह से मौत हो गई थी।
ड्राइवर ने उसका वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के कुछ ही दिन बाद यहां से निकलने वाले लोगों के साथ अजीब और डरावनी घटनाएं होने लगीं। इस जगह पर एक लड़का लोगों को अक्सर दिखने लगा, जो उनसे कुछ खाने और पीने का पानी मांगता था। जो लोग उसे ये नहीं देते थे वो किसी न किसी हादसे का शिकार होने लगे।
लगातार हो रहे हादसों की वजह से लोग यहां जाने से डरने लगे। पूरे हिमाचल में इसकी चर्चा शुरू होने लगी। इस भूत को शांत करने के लिए पंडित बुलाए गए। कर्मकाण्ड के बाद यहां उसका एक स्थान बनवा दिया गया। तभी से यहां से गुजरने वाले ड्राइवर इस स्थान पर मिनरल वॉटर और कोल्ड ड्रिंक की भरी बोतलें चढ़ाने लगे। कई लोग शराब और सिगरेट भी इस स्थान में चढ़ावे के तौर पर भेंट देने लगे। गांव के लोगों का कहना है कि भूत का स्थान बनने के बाद लोगों को उस युवक का भूत दिखना बंद हो गया।