अमेरिका का प्रतिष्ठित भारतीय अखवार आज से बंद

लालकिला पोस्ट डेस्क
अमेरिका में पिछले 50 साल से वहां भारतीय समुदाय की आवाज बनी भारतीय अखवार इंडिया अब्रॉड का आज अंतिम प्रकाशन हुआ है। इस भारतीय अखबार की प्रकाशक संस्था ने इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के कारण प्रिंट संस्करण को बंद करने की घोषणा कर दी है। ‘इंडिया एब्रॉड’ नाम के इस अखबार की स्थापना 1970 में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक गोपाल राजू ने की थी।
भारत से जुड़ी खबरों पर केंद्रित होने के चलते इस अखबार को बेहद चर्चा मिली और बहुत बड़ा पाठक वर्ग इसके साथ जुड़ गया। 2001 में रेडिफ डॉट कॉम ने इस अखबार का मालिकाना हक राजू से खरीद लिया था। 2016 में रेडिफ ने इसका मालिकाना हक 8के माइल्स मीडिया इंक को बेच दिया।