क्या आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है चीन की मुश्किलें ? कोरोना से नुकसान के लिए चीन से कितने लाख करोड़ वसूलने की तैयारी में है अमेरिका
लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से चीन चौतरफा घिरता जा रहा है…कोरोना वायरस ने जिस तरह दुनिया के करीब 200 देशों में तबाही मचाई है…उसके बाद से उसको लेकर कई देशों की नजरें टेढ़ी हो गई है…हाल ही में जर्मनी के अखबार ने हिसाब लगाया था…कि कोरोना वायरस से हुए नुकसान के बदले…चीन पर करीब 162 बिलियन डॉलर यानी करीब 12 लाख करोड़ रुपए का हर्जाना बनता है…और अमेरिका से भी कुछ इसी तरह के सुर सुनाई दे रहे हैं…
दऱअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है…कि अमेरिका कोरोना से हुए नुकसान के लिए चीन को 162 बिलियन डॉलर से भी अधिक का बिल भेज सकता है…डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप का मानना है…कि चीन कोरोना वायरस के प्रसार को पहले ही रोक सकता था…हाल ही में इस बारे में जब ट्रंप से पूछा गया…क्या वे जर्मनी के अखबार की तरह चीन को बिल भेजने पर विचार कर रहे हैं…उन्होंने कहा ‘जर्मनी इस बारे में सोच रहा है…हम भी देख रहे हैं…हम जर्मनी से भी अधिक रकम के बारे में विचार कर रहे हैं…
ट्रंप यहीं नहीं रुके…उन्होंने ये भी कहा कि चीन को कितने डॉलर का बिल भेजा जाएगा…इसको लेकर वे आखिरी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं…लेकिन ये रकम काफी बड़ी होगी…ट्रंप के मुताबिक अमेरिका कोरोना वायरस मामले में चीन के एक्शन की जांच भी कर रहा है…हालांकि ये पहली बार नहीं है…जब ट्रंप ने इस तरह से चीन पर हमला बोला हो…इससे पहले भी वो कोरोना वायरस को चीनी वायरस कह चुके हैं…जिस पर चीन ने ऐतराज जताया था…यानी साफ है कि कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह दुनिया हलकान है…और जिस तरह ताकतवर देश चीन से नाराज हैं…उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में…चीन की मुश्किलें बढ़ सकती है…
