पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने दवाई भंडार ग्रह में मारा छापा। मिली कई प्रकार की अनियमितताएं।
लालकिला पोस्ट डेस्क
पशुपालन मं त्री रेखा जी ने मुनिकीरेती स्थित दवाई भंडार गृह में अचानक छापेमारी की इस दौरान कई प्रकार की खामियां चेकिंग के दौरान देखने को मिली। जिस पर मंत्री ने अधिकारियों से जवाब तलब किया। जिसका कोई भी अधिकारी सही जवाब नहीं दे सका। नाराज होते हुए मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगानी शुरू कर दी। भ्रष्टाचार की बू आने पर उन्होंने सभी फाइलों की जांच कराने की बात कह डाली। इसी के साथ दो साबित होने पर अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। चेतावनी के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अधिकारी अब अपनी जान बचाने के लिए उच्चाधिकारियों के दरवाजे पर तब तक देने में लगे हुए हैं। मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। सरकारी धन का दुरुपयोग सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।