भीम आर्मी प्रमुख आजाद आज नोएडा में करेंगे नई पार्टी की घोषणा

लालकिला पोस्ट डेस्क
देश की राजनीति में उथल पुथल जारी है। सोमवार को जहां मध्यप्रदेश में कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट देना है वही यूपी की राजनीति में आज रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नोएडा में नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं। साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रशेखर का यह कदम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया समीकरण बना सकता है।
चंद्रशेखर रविवार को नोएडा में नई पार्टी की घोषणा करेंगे। भीम आर्मी के मेरठ जिलाध्यक्ष विकास हरित ने बताया कि पार्टी की घोषणा का कार्यक्रम दिल्ली में होना था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को जुटना था। लेकिन कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते उन्हें दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। इसके बाद नोएडा में बड़े कार्यक्रम को टालते हुए प्रेसवार्ता रखी गई है। जिसमें चंद्रशेखर पार्टी की घोषणा करेंगे।
आजाद बहुजन पार्टी, बहुजन आवाम पार्टी और आजाद समाज पार्टी के नाम पर चर्चा हो रही है। विकास हरित ने बताया कि बसपा समेत कई पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता नई पार्टी से जुडे़ंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी की घोषणा के साथ चंद्रशेखर मेरठ के युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। चंद्रशेखर की सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद से करीबी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में नई पार्टी की घोषणा के साथ चंद्रशेखर की नजरें दलित, मुस्लिम और पिछड़ों के गठजोड़ पर होगी।
ReplyReply allForward |