बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर !

लालकिला पोस्ट डेस्क
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने लंबी बीमारी के बाद 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया…वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे…उनके इंतकाल से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है…आम से लेकर खास तक हर कोई इरफान को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं…चूंकि इरफान का निधन लॉकडाउन में हुआ है…लिहाजा उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी नियमों का बहुत कड़ाई से पालन किया गया…
इरफान का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में किया गया…उनके जनाजे में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत मिली…चूंकि इरफान का फैन बेस बहुत बड़ा है…ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई…बॉलीवुड स्टार्स की अंतिम यात्रा में आम तौर पर ढेरों बॉलीवुड सितारे शरीक होते हैं…लेकिन इरफान की विदाई में ऐसा देखने को नहीं मिला…
आपको बता दें कि इरफान पिछले काफी वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे थे…और उन्हें आंतों का संक्रमण भी हो गया था…दो साल पहले साल 2018 में ही उन्हें पता चला था…कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं…इसके बाद लंदन में लगभग एक साल तक उनका इलाज चलता रहा…पिछले साल सितम्बर में वो मुंबई लौटे थे…हालांकि तब भी वो पूरी तरह से स्वस्थ नजर नहीं आ रहे थे…उन्होंने अपने चेहरे का स्कार्फ से ढक रखा था…और वील चेयर पर नजर आ रहे थे…