वो कौन सी कारें हैं जो बिना ड्राइवर के भी चलती है ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो भारत में अब तक ड्राइवरलेस कार को सड़क पर नहीं उतारा गया है, लेकिन दुनिया में कई जगह इस तरह की कार चलती है। जैसा की नाम से ही साफ है कि जिस कार में ड्राइवर नहीं होता उसे ड्राइवरलेस कार कहते हैं। इस तरह की कार को मैनुअल भी ड्राइव किया जा सकता है। ये कार बिना ड्राइवर के भी सेफ्टी से चलें, इसके लिए इनमें पावरफुल कैमरा, सेंसर और कई तरह के कंट्रोल दिए होते हैं। हम यहां आपको ऐसी ही टॉप-5 ड्राइवरलेस कार के बारे में बताने जा रहे हैं।
नंबर एक – Tesla Model
टेसला Model S के दो वेरिएंट P90D और P85D है। ये दोनों ही ड्राइवरलेस कार हैं। ये कार हाईवे पर आसानी से दौड़ती है। ट्रैफिक कंडीशन के हिसाब से ये स्पीड को एडजेस्ट करती है। वहीं, एक बटन को दबाने पर ये पार्किंग में अपने आप चली जाती है।
नंबर दो- Volvo car
वोल्वो की ये कार पूरी तरह ऑटोनोमस है। इसमें ड्राइवर्स क्लाउड स्ट्रीम HDTV टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। यानी रोड पर कहीं भी ट्रिप कर सकती है। वोल्वो के इस मॉडल का नाम XC90 है। ये ट्रैफिक में भी आसानी से सेल्फ ड्राइव करती है।
नंबर तीन- Faraday Future car
Faraday की ये कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक है, जो ड्राइवरलेस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें 1000 हॉर्सपावर का इंजन दिया है। ये फुली ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
नंबर चार- BMW 7 Series
BMW 7 सीरीज की इस कार का नाम 750i x है। कंपनी ने इसे सेडान लुक दिया है। इसमें क्रूजर कंट्रोल और ट्रैफिक जाम के दौरान रिलेक्स फीचर भी दिया है। इस कार में डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं।
और नंबर पांच- Mercedes-Benz
Mercedes-Benz की इस ड्राइवरलेस कार का मॉडल S65 AMG है। इसमें ड्राइविंग-एड सिस्टम दिया है। इसमें सिर्फ दो लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कार में दो डोर और कई हिडन कैमरा हैं, जिसकी मदद से ये रोड पर आसानी से ड्राइव होती है। वहीं, ट्रैफिक के लिए इसमें पावरफुल सेंसर दिए हैं।