सीएम केजरीवाल का दावा : पीएम ने किया लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला

लालकिला पोस्ट डेस्क
हालांकि लॉक डाउन और आगे बढ़ने को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आये हैं लेकिन दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके पीएम के इस फैसले को सही करार दिया है।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है। आज, भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है, क्योंकि हमने पहले ही लॉकडाउन कर दिया था। अगर इसे बंद कर दिया गया तो, इस लड़ाई में हमने जो भी हासिल किया है, वो खत्म हो जाएगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए, इसको बढ़ाया जाना जरूरी है। ” बता दें कि केजरीवाल ने यह ट्वीट, प्रधानमंत्री की राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद किया।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभर में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने देश में लागू मौजूदा लॉकडाउन को कम से कम 2 हफ्ते तक बढ़ाने का सुझाव दिया।
बता दें कि 24 मार्च को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविद -19 के 6565 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 7447 कन्फर्म केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस के चलते 239 लोगों की मौत हो चुकी है।