करोना वायरस – देश में जारी है जनता कर्फ्यू

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस की शृंखला को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को यानि आज जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। जिसका असर नजर आने लगा है। मोदी ने इस दौरान पूरे देश के लोगों को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया है। साथ ही शाम 5 बजे सभी को अपने-अपने घर से बाहर निकल कर 5 मिनट तक ताली और सायरन बजाने का भी आग्रह किया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है। उधर राजनाथ सिंह भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.उन्होंने देशवासियों से घर पर रहने की अपील की है।
आज पूरा देश ठहर सा गया है। 5000 ट्रेनें, 1000 फ्लाइट्स, सभी जगह मेट्रो, बस, मुंबई लोकल सबकुछ आज बंद है। पीएम मोदी की अपील का असर नजर आ रहा है। आज पूरा देश ठहर सा गया। देश में कोरोना के अब तक 315 मामले सामने आ चुके हैं, जनता कर्फ्यू की तस्वीर कोलकाता की है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है।
आज सुबह में मोदी ने ट्वीट किया और लोगों से आग्रह किया कि वे घर में ही रहे और स्वस्थ्य रहे। पीएम मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। उन्होंने सुबह सुबह ट्वीट किया- घर पर रहिए, स्वस्थ्य रहिए….जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है… मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
उधर खबर आ रही है कि मुंबई का लोकनायक तिलक टर्मिनस खाली-खाली है। आज जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं। इधर बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है।
ReplyReply allForward |