कोरोना वायरस – आखिर कितने तरह के होते हैं

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना का कौन-सा टाइप कहां से आया …
कोरोना वायरस का तांडव पूरी दुनिया में जारी है…इस वायरस की वजह से एक लाख से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं…जबकि करीब 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं…सबसे बुरा हाल तो अमेरिका और इटली का है…जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं…वो भी तब…जब ये दोनों ही देश स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे अव्वल हैं…ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है…

इस सवाल का जवाब कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में सामने आया है…स्टडी के मुताबिक कोरोना वायरस एक नहीं…बल्कि तीन तरह के होते हैं…जिनमें टाइप-ए, टाइप-बी और टाइप-सी शामिल हैं…रिचर्स की मानें तो चमगादड़ और पैंगोलीन से इंसानों में आया टाइप-ए…सबसे ज्यादा खतरनाक है…अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया में टाइप ए ही तबाही मचा रहा है…अमेरिका में दो-तिहाई संक्रमण टाइप-ए ही है…कोरोना के टाइप बी के बारे में माना जा रहा है…कि टाइप ए से ही पैदा हुआ है…वुहान में इसी टाइप ने तबाही मचाई थी… तो वहीं टाइप सी को टाइप बी की बेटी कहा जा रहा है…सिंगापुर और यूरोप में टाइप-सी फैला है…
रिसर्च में कहा गया है कि चीन से पहुंचा कोरोना ने…अमेरिका में भारी नुकसान पहुंचाया…कोरोना के संक्रमण की चेन का पता लगाने के लिए…पहली बार एल्गोरिदम का प्रयोग किया गया है…इस एल्गोरिदम का प्रयोग आमतौर पर इंसान की हजारों साल पुरानी प्रजाति के बारे में…पता लगाने के लिए किया जाता है…कोरोना की जेनेटिक हिस्ट्री का पता लगाने के लिए…24 दिसंबर से 4 मार्च के बीच हुई स्टडी में…पता चला कि अमेरिका में संक्रमण चीन के अलावा यूरोप से आए लोगों के जरिए फैला…

आपको बता दें कि वैसे तो चीन से अमेरिका आने वाले लोगों पर 31 जनवरी को ही बैन लगा गया था…जबकि यूरोप से आने वालों के लिए अमेरिका का दरवाजा 10 मार्च तक खुला था…यानी अमेरिका में इटली से लौटने वालों के चलते कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला…यहां सबसे अधिक मौत होने की असली वजह ये है कि यहां कोरोना का टाइप-ए और टाइप-बी दोनों फैला है…रिसर्च की मानें तो टाइप-बी पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है…