ऐसा मिसाइल जो फ्रांस के बराबर देश को तबाह करने की क्षमता रखती है !

लालकिला पोस्ट डेस्क
रूस जल्द ही दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल का टेस्ट करने जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। रशियन डिफेंस चीफ वैलरी गेरासिमोव के दावों के मुताबिक रूस जल्द ही इस मिसाइल का टेस्ट करने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस साल के खत्म होने से पहले ही इसका टेस्ट किया जा सकता है। टेस्ट की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं।
रूसी मीडिया के दावों की मानें तो शैतान-2 नाम की इस मिसाइल की स्पीड करीब 7 किलोमीटर प्रति सेकेंड है, जिसकी रेंज करीब 10 हजार किलोमीटर है। इतना ही नहीं ये मिसाइल एक वार में फ्रांस के आकार के बराबर की देश को पूरी तरह से तबाह कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी स्पीड के आगे अमेरिकी एंटी-मिसाइल सिस्टम भी फेल हो जाएंगे।
इस मिसाइल की फोटो तो पिछले साल ही अक्टूबर में सामने आ गई थी। लेकिन इसके टेस्ट के बारे में खुलासा नहीं किया गया था। रशियन डिफेंस चीफ का दावा है कि ये दुनिया की अब तक की सबसे पॉवरफुल मिसाइल होगी।
इस मिसाइल को लेकर पूरी दुनिया में किस तरह की खलबली मची है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 28 देशों के गुट नाटो ने इसे ‘शैतान-2’ का नाम दिया है। हालांकि करीब 100 टन वजनी वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल को रूस में आरएस -28 सरमैटट कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस की इस मिसाइल के आगे जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए एटम बम महज एक खिलौना जैसा है। बताया जा रहा है कि रुसी सेना इसे 2020-2021 तक अपने बेड़े में शामिल कर सकती है।