धीरूभाई अंबानी से जुड़े इस राज़ को जानकर हैरान रह जाएंगे ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
रिलायंस इंडस्ट्रीज को खड़ा करने में धीरूभाई अंबानी को कितना संघर्ष करना पड़ा, इसके बारे में तो शायद हर कोई वाकिफ होगा, लेकिन आज हम उनसे जुड़े एक ऐसे राज से पर्दा उठाने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा।
जी हां, आम तौर पर सुबह आंख खुलने पर लोग भगवान का दर्शन कर दिन की शुरुआत करना पसंद करते होंगे। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और संस्थापक धीरूभाई भगवान की बजाय अपनी पोती और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की फोटो देखकर अपनी दिन की शुरुआत करते थे। इसका खुलासा किया है रिलायंस इंडस्ट्रीज के पिछले एजीएम में शामिल एक शेयरधारक ने। उन्होंने कहा कि धीरूभाई अंबानी अपने दिन की शुरुआत ईशा की तस्वीर देखकर ही करते थे।
उस शेयरहोल्डर ने कहा कि धीरूभाई अंबानी चाय, नाश्ते से पहले ही ईशा की तस्वीर देख लिया करते। उन्होंने कहा कि तब से अब तक ईशा ने लंबी दूरी तय की है और अपने भाई के साथ मिलकर जियो को खड़ा किया है। ईशा अंबानी रिलायन्स जियो और रिलायन्स रिटेल के बोर्ड की सदस्य हैं। उन्हें बिजनस में युवा संस्कृति को बढ़ावा देने का श्रेय जाता है।
आपको बता दें कि धीरूभाई अंबानी का निधन 6 जुलाई 2002 को हुआ था। उस वक्त ईशा 11 साल की थीं। 23 अक्टूबर 1991 को जन्मीं ईशा येल यूनिवर्सिटी से साइकॉलजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रैजुएशन किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनस, स्टैनफोर्ड से बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है। ईशा अंबानी की शादी आनंद पिरामल से हुई | आनंद, पिरामल इंटरप्राइजेज के प्रमुख अजय पिरामल के बेटे हैं। आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं। आनंद ने महाबलेश्वर मंदिर में ईशा को प्रपोज किया और तब ईशा ने शादी के लिए हामी भर दी।