इन संकेतों को भूलकर भी इग्नोर न करें, हो सकता है कैंसर ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
कैंसर जानलेवा बीमारी है। हालांकि अब कैंसर एक लाइलाज बीमारी नहीं रहा और इसका इलाज भी होने लगा है। लेकिन काफी कम लोग इससे बच पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कैंसर होने से पहले शरीर पर इसके संकेत दिखाई देने लगत हैं। तो आइए जानते हैं उन 8 संकेतों के बारे में जिन्हें इग्नोर करना आपको भारी पड़ सकता है।
नंबर एक- स्किन पर स्पॉट दिखाई देना
स्किन पर स्पॉट दिखाई देना और उनका साइज और कलर चेंज होना स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।
नंबर दो- सुस्ती या थकावट रहना
अगर आपको हमेशा थकान महसूस होती है और रेस्ट करने पर भी नहीं जाती तो डॉक्टर से मिलें। ये ल्यूकोमिया, कोलोन और पेट का कैंसर होने के संकेत है।
नंबर तीन- लगातार कफ रहना
अगर आप स्मोकिंग करते हैं अगर आपके कफ में खून आता है, तो ये भी कैंसर होने के संकेत हैं।
नंबर चार- पेट फूलना
अगर आपको पेट फूलने की समस्या के साथ ही सुस्ती, वेट लॉस और बैक पेन हो रहा है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। महिलाओं में लगातार ब्लॉटिंग होना ओवेरियन कैंसर का संकेत होता है।
नंबर पांच- गले में सूजन
गले, आर्मपिट और बॉडी की दूसरी जगहों पर बीन शेप के ग्लैंड होते हैं। इनमें सूजन का मतलब इंफेक्शन हो सकता है। lymphoma और leukemia के कैंसर की वजह से भी इस तरह की सूजन होती है।
नंबर छह- टॉयलेट में ब्लड आना
अगर टॉयलेट जाने के बाद आपको ब्लड दिखाई दे रहा है, वैसे तो पॉट्टी में ब्लड आने के कई दूसरे कारण भी होते हैं, लेकिन ये कोलोन कैंसर के भी संकेत हैं।
नंबर सात- यूरिन में समस्या
अगर आपको बार-बार यूरिन आने और यूरिन लीक होने की समस्या है, तो ऐसा प्रोस्टेट के बढ़ने से होता है। लेकिन ये प्रोस्टेट कैंसर का भी कारण बन जाते हैं।
और नंबर आठ- निगलने में तकलीफ होना
अगर आपको लंबे वक्त से कोल्ड है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, ये गले के कैंसर का संकेत हो सकता है।