घबराएं नहीं,अगर कुत्ता अटैक करे – आजमाएं ये टिप्स

लालकिला पोस्ट डेस्क
क्या आप जानते हैं कि अगर कभी कोई कुत्ता आप पर अचानक अटैक कर दे, तो आपको क्या करना चाहिए ? आमतौर पर लोग ऐसी सिचुएशन में घबरा जाते हैं और ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिससे डॉग और ज्यादा एग्रेसिव हो जाता है। आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने पर आप डॉग के अटैक से बच सकते हैं।
नंबर एक- घबराएं नहीं
कुत्ते अगर हमला करे, तो कभी घबराएं नहीं, और न ही भगदड़ मचाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी जानवर इंसानी फीलिंग्स को नहीं समझता है। डॉग को डराने, धमकाने पर वो और ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाता है। यदि डॉग को ये लगता है कि वो आपको डरा नहीं पा रहा तो वे आप पर अटैक करने से पीछे हट सकता है।
नंबर दो- दौड़े नहीं
कुत्ते के हमला करने की सूरत में कभी भी दौड़ न लगाएं। आप कभी भी डॉग से तेज नहीं दौड़ सकते हैं। ऐसे में आप दौड़कर डॉग को अटैक करने के लिए और ज्यादा उकसा देते हैं।
नंबर तीन- जहां हैं वहीं खड़े रहें
अगर आप दौड़ेंगे तो डॉग को आप से खतरा महसूस होता है, वहीं जब आप एक जगह चुपचाप खड़े हो जाते हैं, तो डॉग को आप से खतरा महसूस नहीं होगा और वो आप पर अटैक किए बिना दूर जा सकता है।
नंबर चार- आंख मिलाने से बचें
सीधे आंखों से आंखे मिलाने से डॉग ज्यादा एग्रेसिव हो सकता है। इसलिए ऐसी सिचुएशन में आई कॉन्टैक्ट को अवॉइड करें और डॉग के सामने न खड़े होकर धीरे से आसपास हो जाएं।
नंबर पांच- मुट्ठी बांध लें
खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए मुट्ठी बांध लें। ऐसा डॉग से लड़ाई करने के लिए नहीं, बल्कि बस खुद को इस तरह से प्रोटेक्ट करना है।
और नंबर छह- कुत्ते को दूसरे ऑब्जेक्ट की तरफ मोड़ें
यदि आपके हाथ में कुछ सामान है तो उसे दूसरे डायरेक्शन में फेंक दें। जैसे हाथों में बॉटल है तो उसे दूसरे डायरेक्शन में फेंक दें। वहीं यदि हाथों में कुछ न हो तो जमीन से कुछ उठाकर दूसरे डायरेक्शन में फेंके। इससे डॉग आप जो चीज फेंकेंगे उसकी तरफ मुड़ सकता है।