दिल्ली में करोना मरीजों की संख्या हुई पांच सौ के पार

लालकिला पोस्ट डेस्क
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 58 नए मरीजों में करोना पाया गया। इसमें 19 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोग हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 503 हो गई है। इसमें 320 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोग हैं।मरकज से निकाले गए सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। मरकज के चलते अगले एक-दो दिन में दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में खासी वृद्धि हो सकती है। कोृरोना से एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।
फिलहाल अस्पताल में 477 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। वहीं 432 संदिग्ध मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन और मरीज ठीक हो गए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 18 हो गई है। दिल्ली में 503 कोरोना के केस में एक दूसरे को छूने से जिन्हें कोरोना हुआ है उनकी संख्या 51 पहुंच गई है। शनिवार तक यह संख्या 40 थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में इसमें 11 मरीजों की वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना के बाकी सभी केस विदेशों से आए लोगों से जुड़े हैं।
पिछले 2 महीने में जितनी फ्लाइट विदेशों से भारत आ रही थी, भारत में आने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से सीधे 14 दिन क्वॉरेंटाइन के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रखा गया था। इनमें से कुछ लोग पॉजिटिव निकले थे। उन्हें फिर अस्पताल लेकर जाया गया था। विदेशों से कोरोना बीमारी लेकर आए और मरकज के मरीजों को अलग कर दें तो दिल्ली के अंदर एक दूसरे को छूने से 51 कोरोना मरीज आए हैं।
हालांकि, सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में अभी कोरोना नियंत्रण में है। जिन सात लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनका विश्लेषण किया गया है इसमें यह निकल कर आया है कि मरने वालों में 6 बुजुर्ग थे जो पहले से कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है। वहीं दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कुल मरीजों में 19 आईसीयू में है और चार वेंटिलेटर पर हैं। इनकी हालत गंभीर है, लेकिन बाकी लोगों की हालत स्थिर है। सरकार का दावा है कि अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है। असल में जिन 51 लोगों को कोराना हुआ है उन लोगों के बारे में पता है कि किस से उन्हें कोरोना हुआ है।