चीन में करोना वायरस पर जीत का जश्न ,कुत्ता ,बिल्ली ,चमगादड़ के मांस से पटा बाजार

लालकिला पोस्ट डेस्क
चीन में करोना वायरस पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। डेली मेल के मुताबिक शनिवार को चीन में कोरोना वायरस पर ‘जीत’ का जश्न मनाया गया। इस दौरान कुत्ते, बिल्ली, खरगोश और बत्तख के खून से घरों की छतें लाल हो गईं। हर तरफ मरे हुए जानवरों के अवशेष नजर आए। इस जश्न के लिए चीन में बेहद गंदे मीट मार्केट को फिर से खोल दिया गया। तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैल गया और करीब 40 हजार लोगों की मौत हो गई।
चीन की इस गलती का खामियाजा आज दुनिया के 3 अरब लोग भुगत रहे हैं। इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 40 हजार लोग मारे गए हैं और 7,23,434 लोग संक्रमित हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस से आने वाले समय में लाखों लोग मारे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम चीन में गुइलिन इलाके में हजारों लोग मीट मार्केट पहुंच गए और वहां खुले में बिक रहे मांस और जिंदा जानवरों को खरीदा।
बाजारों में पिंजड़े में विभिन्न प्रजातियों के जानवर रखे गए हैं और उन्हें बेचा जा रहा है। चीनी बाजारों में अभी चमगादड़ों को बेचने का सिलसिला जारी है। एक अन्य बाजार में चमगादड़, बिच्छू और अन्य जानवरों को बेच रहे हैं। यह नजारा उस समय देखने को मिला जब चीन ने देशभर में जारी लॉकडाउन हटा लिया है।